छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा को 20 हजार रुपए की घूस लेते हुए पकड़ा गया। बताया गया कि वह जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन सुधारने के एवज में यह राशि मांग रहा था।
किसान सुमार सिंह की शिकायत पर ACB ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। योजना के अनुसार, पटवारी को कोरबा कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर स्थित एलआईसी ऑफिस के पास बुलवाया गया। जैसे ही उसने गमछे में पैसे लिए, टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के बाद पटवारी को कोरबा के विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। यह ACB की ओर से जिले में हाल के दिनों में की गई एक और बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।