बीरगांव, रायपुर। बेटियों की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को लेकर देवांगन समाज ने एक सराहनीय पहल की है। समाज द्वारा गर्मी की छुट्टियों में फ्री सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है, जो हर रविवार को रायपुर पब्लिक स्कूल, बीरगांव में आयोजित होगा।
इस पहल की जानकारी देते हुए देवांगन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने कहा, “हमारा लक्ष्य बेटियों को सशक्त बनाना है ताकि वे किसी भी परिस्थिति में आत्मनिर्भर और सुरक्षित रह सकें।”
वहीं महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेणुका देवांगन ने बताया कि यह प्रशिक्षण विशेष रूप से बीरगांव की छात्राओं के लिए रखा गया है। इसमें मार्शल आर्ट्स, कराटे व अन्य आत्मरक्षा तकनीकों की ट्रेनिंग दी जाएगी।
ट्रेनिंग सेशंस समर वेकेशन के दौरान हर रविवार को आयोजित होंगे ताकि छात्राओं की पढ़ाई पर असर न पड़े और वे अवकाश का उपयोग अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने में कर सकें।
इस पहल को लेकर स्थानीय अभिभावकों और प्रशासन में भी उत्साह देखा जा रहा है। इच्छुक छात्राएं और उनके अभिभावक देवांगन समाज समिति बीरगांव से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।