भिलाई। नगर निगम भिलाई द्वारा जल आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। कुल 9.77 करोड़ रुपये की लागत से शहर के चार अलग-अलग क्षेत्रों में नई पानी की टंकियों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे हजारों परिवारों को पानी की परेशानी से निजात मिलेगी।
इन टंकियों का निर्माण सुपेला मार्केट, कैंप-2 पावर हाउस सर्कुलर मार्केट, रामनगर मुक्तिधाम, और खुर्सीपार क्षेत्रों में किया जा रहा है। पानी टंकियों की क्षमता वहां की स्थानीय आवश्यकता के अनुसार तय की गई है, ताकि सभी क्षेत्रों में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
इन क्षेत्रों में लंबे समय से पानी के कम दबाव की समस्या रही है, जिससे ऊपरी मंजिलों तक पानी नहीं पहुंच पाता था। अब इन टंकियों के बनने से सुपेला, चिंगरी पारा, कांट्रेक्टर कॉलोनी, हार्डवेयर लाइन, इंदिरा नगर, श्याम नगर, महात्मा गांधी नगर, हमर गली, मजार लाइन, शीतला कॉम्प्लेक्स, वीर शिवाजी नगर, यादव पारा, किशन चौक, मिलन चौक, मटन-मछली मार्केट, और खुर्सीपार समेत कई इलाकों को सीधा लाभ मिलेगा।
निर्माण कार्य अक्टूबर तक पूर्ण होने की उम्मीद है। शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उनके साथ जोन आयुक्त सतीश यादव, संजय अग्रवाल, नीतेश मेश्राम, शंकर सुमन मरकाम, बीरेन्द्र बंजारे, श्याम ठाकुर, रवि त्रिलोचन, राजकुमार और प्रभूनाथ मिश्रा भी उपस्थित थे।
इस परियोजना से भिलाई की जलापूर्ति व्यवस्था को स्थायी समाधान मिलने की संभावना है।