रायपुर, छत्तीसगढ़: तेज गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए रायपुर पुलिस ने चौक-चौराहों पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों के लिए विशेष राहत योजना शुरू की है। इसके तहत पुलिसकर्मियों को छांव में ड्यूटी करने के लिए छतरियां उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही उन्हें पानी की बोतल और इलेक्ट्रॉल पाउडर भी वितरित किए गए हैं ताकि डिहाइड्रेशन से बचाव हो सके।

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार यह पहल की गई है। उन्होंने सभी ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे ड्यूटी के दौरान हमेशा पानी की बोतल साथ रखें, नियमित रूप से इलेक्ट्रॉल पाउडर का सेवन करें और छतरी के नीचे खड़े रहकर कार्य करें।

उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर और गुरजीत सिंह की उपस्थिति में एक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने खुद यातायात कर्मियों को पानी की बोतल, इलेक्ट्रॉल पाउडर और छतरियां सौंपीं।

एसएसपी ने यह भी कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें।

इस पहल के लिए उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) गुरजीत सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ता है और वे बेहतर सेवा देने के लिए प्रेरित होते हैं।