रायपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की सख्त कार्रवाई जारी है। ताजा मामले में पंडरी और कैनाल रोड इलाके में अवैध रूप से संचालित पान ठेला, बिरयानी सेंटर और अन्य दुकानों पर नगर निगम ने बुलडोज़र चलाया है।
नगर निगम को लंबे समय से इन दुकानों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। आरोप था कि सड़क किनारे अतिक्रमण कर न सिर्फ ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न की जा रही थी, बल्कि आसपास गंदगी और असुविधा का माहौल भी बन रहा था।
कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम ने पहले दुकानदारों को नोटिस देकर समय दिया था, लेकिन तय समयसीमा के बाद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो बुलडोज़र कार्रवाई की गई।
स्थानीय लोगों ने निगम की इस कार्रवाई को सही ठहराया है और कहा कि इससे इलाके में व्यवस्था बेहतर होगी। हालांकि कुछ दुकानदारों ने इसे रोज़गार पर हमला बताया है।
नगर निगम का कहना है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा। पूरे अभियान का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।