रायपुर, 16 अप्रैल 2025 — रायपुर यातायात पुलिस ने रिंग रोड नंबर 2 के हीरापुर-कबीरनगर क्षेत्र में नो-पार्किंग में खड़े मालवाहक वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 72 वाहनों पर मौके पर ही चालान काटा गया, जबकि 14 वाहनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 285 के तहत न्यायालय में प्रकरण भेजा गया।​

अभियान का संचालन सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया, जिसमें टाटीबंध और भनपुरी यातायात थानों की टीमें शामिल थीं। नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के कारण मार्ग में बाधा उत्पन्न हो रही थी, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई थी।​

यातायात पुलिस की अपील:

  • वाहन चालकों से अनुरोध है कि निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें।

  • नाबालिगों को वाहन न चलाने दें और नशे की हालत में ड्राइविंग से बचें।

  • यातायात संकेतों का पालन करें और मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन न चलाएं।

यातायात पुलिस का यह अभियान शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जारी रहेगा।