करतला, कोरबा | 14 अप्रैल 2025 — छठ्ठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी एक पिकअप वाहन रविवार को हसदेव बांयी तट नहर में गिर गई। हादसे के समय वाहन में करीब 25 लोग सवार थे। तेज बहाव के कारण दो बच्चों सहित पांच लोग नहर में बह गए। अब तक एक महिला का शव बरामद किया गया है, जबकि चार अन्य की तलाश जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना विकासखंड करतला के ग्राम मुकुंदपुर के पास उस वक्त हुई जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। वाहन सीधे नहर में जा गिरी, जहां पानी का बहाव बहुत तेज था। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और लोग चीखने-चिल्लाने लगे।
बहने वालों में सात साल की तान्या साहू, दो साल का नमन कंवर, इतवारी बाई कंवर (60), मानमति कंवर (70) और जाम बाई कंवर (70) शामिल हैं। इनमें से एक महिला का शव घटनास्थल से लगभग 10 किलोमीटर दूर बरामद किया गया है।
कुछ ग्रामीणों ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि कुछ को नहर में स्नान कर रहे लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गोताखोरों की टीम अन्य लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
जल संसाधन विभाग ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए नहर के बहाव को अस्थायी रूप से रोक दिया है। देर शाम तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा।
प्रशासन की अपील
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल के पास भीड़ न लगाएं और रेस्क्यू टीम को अपना कार्य करने दें। साथ ही, किसी भी जानकारी के लिए निकटतम थाने से संपर्क करें।