रायपुर, 13 अप्रैल 2025 — छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में GST विभाग की इंटेलिजेंस यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी का भंडाफोड़ किया है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI), रायपुर जोनल यूनिट ने अजय ट्रेडर्स और शुभम सेल्स नामक दो फर्मों के संचालकों को गिरफ्तार किया है।
94 करोड़ और 41 करोड़ की फर्जी खरीद का मामला
जांच में सामने आया कि इन दोनों फर्मों ने दिल्ली की विभिन्न बोगस कंपनियों से फर्जी बिलिंग कर क्रमश: 94 करोड़ और 41 करोड़ रुपये की खरीद दिखाई। इस फर्जी बिलिंग के आधार पर दोनों फर्मों ने लगभग 24 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) क्लेम किया।
सामान के परिवहन या वितरण के नहीं मिले साक्ष्य
DGGI की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि फर्मों द्वारा दिखाई गई खरीद के वास्तविक परिवहन या वितरण के कोई प्रमाण मौजूद नहीं थे। इस आधार पर यह सिद्ध हुआ कि यह पूरा मामला केवल कागज़ी लेन-देन और फर्जी बिलिंग के ज़रिए कर चोरी का है।
दोनों संचालकों की गिरफ्तारी, आगे की जांच जारी
GST विभाग ने दोनों फर्मों के संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है। विभाग अब इस मामले से जुड़ी अन्य बोगस कंपनियों और संभावित नेटवर्क की जांच में जुटा है। आशंका जताई जा रही है कि इस गिरोह के तार देश के अन्य हिस्सों से भी जुड़े हो सकते हैं।