• रायपुर, 12 अप्रैल 2025 – छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। जहां एक ओर दिन में तेज धूप और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, वहीं शाम के समय मौसम अचानक करवट ले रहा है। तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिल रही है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले सात दिनों तक कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और हल्की बारिश होने की संभावना है। खासतौर पर 14 अप्रैल से मेघ-गर्जन की गतिविधियों में और इजाफा हो सकता है।

मौसम में बदलाव का कारण

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसी के प्रभाव से प्रदेश में मौसम परिवर्तन हो रहा है।

कहाँ-कहाँ हुई बारिश?

बीते कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

तापमान की स्थिति

प्रदेश का सबसे गर्म जिला राजनांदगांव रहा, जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

क्या करें आम नागरिक?

मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि मौसम के अचानक बदलने की संभावना को देखते हुए सतर्क रहें। खासकर शाम के समय बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतें और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें।