रायपुर। शहर के आमानाका थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच थाने में जमकर हंगामा हुआ। ढाबे वाले से विवाद के बाद आधा दर्जन युवक थाने पहुंचे और वहां ड्यूटी पर तैनात एएसआई (ASI) और नाइट पेट्रोलिंग स्टाफ से भिड़ गए। इस दौरान आरोपियों ने एएसआई का कॉलर पकड़ लिया, जिससे वह धक्का लगने के कारण जमीन पर गिर गए।

ढाबे पर हुआ विवाद बना हंगामे की वजह

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हर्षदीप, आकाश जांगड़े, राधे यदु और अन्य युवक आमानाका क्षेत्र के एक ढाबे में खाना खाने गए थे। वहां किसी बात को लेकर ढाबा संचालक से कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि ढाबा संचालक थाने पहुंच गया। उसके पीछे-पीछे सभी युवक भी थाने आ धमके।

थाने में की बदसलूकी, पुलिस पर किया हमला

थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की। पुलिस जब मामले की जांच कर रही थी, तब आरोपी युवक आक्रोशित हो गए और उन्होंने थाने में मौजूद एएसआई रमेश चंद्र यादव व अन्य स्टाफ के साथ अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि युवकों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए एएसआई का कॉलर पकड़ लिया और धक्का-मुक्की की। इस झड़प में एएसआई यादव जमीन पर गिर गए।

पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई

थाने में हुए इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हर्षदीप, आकाश जांगड़े, राधे यदु समेत अन्य युवकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और शासकीय कर्मचारी से दुर्व्यवहार की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच की जा रही है और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।