छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक्स और ईवी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नवा रायपुर में अत्याधुनिक कॉमन फैसिलिटी सेंटर की स्थापना!

नवा रायपुर, अप्रैल 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-22 में अत्याधुनिक कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) की स्थापना की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में शुरू की गई यह पहल राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण क्षेत्र को गति देगी।

3.23 एकड़ में फैले इस सेंटर में पीसीबी प्रोटोटाइपिंग, 3डी प्रिंटिंग, ईएमसी परीक्षण और विश्वसनीयता परीक्षण जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। यह सेंटर सेमीकंडक्टर, एलईडी लाइटिंग, सोलर चार्ज कंट्रोलर, ईवी कंपोनेंट्स, ऑटोमेशन सिस्टम और एससीएडीए पैनल निर्माण जैसी इकाइयों को सहयोग प्रदान करेगा।

108.43 करोड़ रुपये की लागत से बने इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार की EMC 2.0 योजना के तहत वित्त पोषित किया गया है, जिसमें ₹75 करोड़ केंद्र से और ₹33.43 करोड़ राज्य सरकार से योगदान दिया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह सेंटर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाएगा और तकनीकी नवाचार को प्रोत्साहित करेगा। यह छत्तीसगढ़ को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में देशभर में अग्रणी राज्य बनने की दिशा में ले जाएगा।