जून के पहले सप्ताह में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है। झलावारा स्टेशन पर चल रहे रेल ट्रैक कार्य के चलते 1 से 8 जून 2025 के बीच रायपुर से कटनी रूट पर चलने वाली 18 ट्रेनों को रद्द किया गया है। कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन और सिंगरौली दिशा की टाई-लाइन की कनेक्टिविटी व कमीशनिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित होंगी और कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले जाएंगे।

रद्द रहने वाली ट्रेनों की सूची

18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस: 1 से 7 जून तक रद्द

18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस: 3 से 9 जून तक रद्द

11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस: 2 से 7 जून तक रद्द

11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस: 3 से 8 जून तक रद्द

11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस: 2, 4 और 6 जून को रद्द

11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस: 3, 5 और 7 जून को रद्द

12535 लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस: 2 और 5 जून को रद्द

12536 रायपुर-लखनऊ एक्सप्रेस: 3 और 6 जून को रद्द

22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस: 3 और 6 जून को रद्द

22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस: 4 और 7 जून को रद्द

18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस: 1 जून को रद्द

18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस: 2 जून को रद्द

18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस: 5 जून को रद्द

18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस: 7 जून को रद्द

51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर: 3, 5 और 7 जून को रद्द

51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर: 3, 5 और 7 जून को रद्द

61601 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर: 2 और 7 जून को रद्द

61602 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर: 3 और 8 जून को रद्द

बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस: 2 से 6 जून तक यह ट्रेन बरौनी, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट और गोंदिया होकर चलेगी।

15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस: 2 से 6 जून तक यह ट्रेन गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी और फिर बरौनी होकर चलेगी।

रेलवे यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच IRCTC या रेलवे के संबंधित पोर्टल से जरूर कर लें।