रायपुर से बिलासपुर जा रही लोकल ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। पंडरी काली माता पारा निवासी 31 वर्षीय युवक सुनील ध्रुव, पिता दयाराम ध्रुव, ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसका बायां पैर कट गया।

घटना सिलयारी रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां ट्रेन सिग्नल का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान सुनील ध्रुव नीचे उतरकर सिगरेट पी रहा था। जब ट्रेन चलने लगी, तो वह जल्दी-जल्दी चढ़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन के नीचे आ गया।

हादसा करीब शाम 4:30 बजे हुआ। सूचना मिलते ही सिलयारी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।