कवर्धा में संचालित एथेनॉल प्लांट के खिलाफ भारतीय किसान संघ (भाकिसं) ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किसान ताला और चैन लेकर पहुंचे और कंपनी में तालाबंदी की कोशिश की। यह विरोध कंपनी की सहायक इकाई एनकेजे द्वारा तैयार की गई पोटाश खाद को लेकर किया गया, जिसे लैब परीक्षण में अमानक पाया गया है।
बताया जा रहा है कि इस अमानक खाद की आपूर्ति न केवल कवर्धा जिले में बल्कि अन्य राज्यों में भी की गई है। किसानों ने सोसायटी के माध्यम से इस खाद को खरीदा और कुछ ने तो इसे खेतों में भी उपयोग कर लिया। बाद में उन्हें पता चला कि यह खाद मानकों पर खरी नहीं उतरती।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कराए गए परीक्षण में यह पुष्टि हुई कि कंपनी की खाद गुणवत्ता में फेल हुई है। इससे नाराज किसानों ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया। किसान संघ की मांग है कि किसानों को उनका पैसा वापस दिया जाए और दोषी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर फैक्ट्री को बंद किया जाए।