हाउसिंग बोर्ड के कैलाश नगर क्षेत्र में घर के सामने कचरा फेंकने को लेकर दो पड़ोसी परिवारों के बीच कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। मारपीट के दौरान न सिर्फ महिलाएं एक-दूसरे के बाल नोचती रहीं, बल्कि बीच-बचाव करने आई एक बच्ची को भी बेरहमी से जमीन पर पटक दिया गया।

जामुल थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि नरेंद्र प्रताप सिंह नामक व्यक्ति, जो कि सुरक्षा गार्ड का काम करता है, ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पड़ोसन आरती शर्मा रोजाना उनके घर के सामने कचरा फेंकती है। 16 मई की सुबह जब नरेंद्र ने आरती को कचरा फेंकने से रोका तो मामला विवाद में बदल गया।

आरोप है कि आरती और उसके पति सौरभ शर्मा ने मिलकर गालियां दीं और फिर लकड़ी काटने वाली आरी से हमला कर दिया। हमले में नरेंद्र को हाथ, कंधे, पेट और सिर में चोटें आईं। बीच-बचाव करने आई उनकी पत्नी रेणु सिंह और वेंकटेश शर्मा को भी चोट पहुंची।

इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें महिलाएं एक-दूसरे को जमीन पर पटकते और लात-घूंसों से पीटते नजर आ रही हैं। झगड़ा इतना गंभीर हो गया कि एक महिला अधमरी हालत में दिख रही है।

पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरती शर्मा की शिकायत पर नरेंद्र, रेणु और वेंकटेश शर्मा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।