रायपुर – मध्य प्रदेश सरकार में आदिवासी मामलों के मंत्री विजय शाह एक विवादित बयान को लेकर घिरते नजर आ रहे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान जोश में आकर उन्होंने ऐसा बयान दे दिया, जिससे देशभर में नाराजगी फैल गई है।  

विजय शाह ने “ऑपरेशन सिंदूर” का नेतृत्व कर रहीं कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करते हुए उन्हें “आतंकवादी की बेटी और पाकिस्तान की बहन” कह दिया। अपने बयान में उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, उनके कटे-पीटे लोगों के बीच हमने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-की-तैसी करवाई।”  

इस बयान के बाद मुस्लिम समाज में भारी रोष फैल गया है। सामाजिक संगठनों के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी इस टिप्पणी को बेहद आपत्तिजनक और साम्प्रदायिक करार दिया है।  

रायपुर के बिरगांव नगर निगम के पार्षद मोहम्मद रियाज और उनके कार्यकर्ताओं ने उरला थाना और खमतराई थाना में विजय शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने मांग की है कि इस प्रकार की भाषा और मानसिकता के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।  

वहीं, इस मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लेते हुए विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने और शीघ्र कार्रवाई के आदेश दिए हैं।  

देशभर से नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने मंत्री के बयान की निंदा करते हुए उनसे माफी की मांग की है। इस मामले ने एक बार फिर नेताओं की ज़ुबान पर लगाम लगाने की जरूरत को उजागर किया है।