शहर में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रही पुलिस अब आम नागरिकों पर ही सख्ती दिखाने लगी है। ताजा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात पुलिसकर्मियों ने एक कुल्फी बेचने वाले को सरेराह डंडों से पीटा और इसके बाद एक युवक को केवल वीडियो बनाने के शक में बुरी तरह मार दिया।
परिवार संग जन्मदिन मना रहा था युवक
सरकंडा निवासी राहुल सोनी अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी पत्नी मीना और दो सालों के साथ तेलीपारा के एक होटल में डिनर करने गया था। डिनर के बाद वे रिवर व्यू रोड पहुंचे और एक ठेले से कुल्फी ली। तभी पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी वहां आ पहुंची। पुलिसकर्मी उतरते ही ठेले वाले पर लाठियां बरसाने लगे।
सेल्फी लेने पर पिटाई का शिकार
राहुल का कहना है कि वह उस वक्त अपने परिवार के साथ सिर्फ सेल्फी ले रहा था। कैमरे का फ्लैश देखकर पुलिस को शक हुआ कि वह उनकी वीडियो बना रहा है। इसी शक में पुलिस ने उसे बेरहमी से पीट दिया।
SSP ने जताई सख्ती, मांगी शिकायत
एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि यदि पुलिस द्वारा अनावश्यक बल प्रयोग किया गया है तो यह गंभीर मामला है। अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। यदि पीड़ित शिकायत करता है तो दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।