नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) रायपुर आने वाले नए शैक्षणिक सत्र से एक खास एग्जीक्यूटिव M.Tech प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। यह कार्यक्रम खास तौर पर वर्किंग प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो अपने करियर में तकनीकी दक्षता और स्किल्स को बढ़ाना चाहते हैं।

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ. दिलीप सिंह सिसोदिया ने बताया कि यह दो वर्षीय डिग्री प्रोग्राम मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक क्षेत्रों में उपलब्ध होगा। क्लासेस पूरी तरह ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी, जिससे कामकाजी लोग भी आसानी से इसमें भाग ले सकें।

इस कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है, और इसे जुलाई-अगस्त 2025 से शुरू करने की योजना है। इस प्रोग्राम में न्यूनतम 40 और अधिकतम 200 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसमें इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा से ग्रेजुएट और बीएससी डिग्रीधारी भी पात्र होंगे।

प्रवेश के लिए पात्रता में यह शर्त रखी गई है कि जिनके पास दो साल तक का कार्य अनुभव है, उनके लिए न्यूनतम 60% सीजीपीए आवश्यक है, जबकि दो साल से अधिक अनुभव वाले आवेदकों के लिए 55% सीजीपीए जरूरी होगा।

यह कार्यक्रम सप्ताह में सिर्फ दो दिन – शनिवार और रविवार को चलेगा। इसमें कुल 10 विषय पढ़ाए जाएंगे, साथ ही एक माइनर और एक मेजर प्रोजेक्ट भी होगा। हर विषय के लिए 4 घंटे की कक्षा तय की गई है और पूरा पाठ्यक्रम 55 क्रेडिट स्कोर का होगा।

एनएसडीसी (नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) इस प्रोग्राम में टेक्निकल पार्टनर के रूप में सहयोग कर रहा है और कोर्स संचालन में भी तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।