छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दो भीषण सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पहला हादसा दहीकोंगा-पानपदरड़ंग मार्ग पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कोंडागांव से जगदलपुर जा रहे ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक सवार ट्रक के नीचे जा फंसे। ट्रक का पहिया दो महिलाओं के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक चालक ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। तीनों मृतक कांकेर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं, दूसरे हादसे में दूधगांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। कार को आदि अवस्थी नामक युवक चला रहा था। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तेज रफ्तार और लापरवाही इन दोनों हादसों की वजह बनी, जिससे कई परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।