नवा रायपुर के सेक्टर-17 में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। जानकारी के अनुसार, शदाणी दरबार निवासी गौतम सतवानी अपनी कार को तेज रफ्तार में चला रहा था। कार में उसके साथ दो दोस्त—प्रियांशु सचदेव और अविराज भी मौजूद थे।

तेज रफ्तार के चलते कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे एक स्ट्रीट पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के पुर्जे करीब 30 फीट दूर तक बिखर गए और पोल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के कुछ ही क्षणों में कार में आग लग गई और पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

इस भीषण हादसे में ड्राइवर गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रियांशु और अविराज गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि तीनों युवक शराब के नशे में थे। यह दुर्घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुई।