छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर आने वाला है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जांजगीर-चांपा द्वारा 14 मई 2025, बुधवार को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लाईवलीहुड कॉलेज परिसर, जांजगीर में आयोजित किया जाएगा।
इस रोजगार मेले में 50 से अधिक रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि निजी क्षेत्र की कंपनी बाबे इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड, रायपुर द्वारा 50 सुरक्षा गार्ड और 10 सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है — सुरक्षा गार्ड के लिए 10वीं या 12वीं पास, जबकि सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए स्नातक डिग्री अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 19,500 से 21,000 रुपये तक वेतन मिलेगा। कार्यस्थल रायपुर, सिलतरा और उरला में रहेगा।
रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ नियत समय पर कैंप स्थल पर उपस्थित हों और इस अवसर का लाभ उठाएं।