कोरिया जिले में अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) अनिवार्य कर दी गई है। इसी के तहत आरटीओ कार्यालय में 10 से 12 मई तक एक विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में वाहन मालिकों को आरसी, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा के साथ ही निर्धारित शुल्क का डिजिटल माध्यम से भुगतान कर HSRP लगवाने की सुविधा मिलेगी। साथ ही वाहन की आरसी से मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।

परिवहन विभाग ने जानकारी दी है कि यह प्लेट सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें क्रोमियम आधारित होलोग्राम, लेजर ब्रांडेड कोड और टेम्पर प्रूफ लॉक होता है। ये नंबर प्लेट बिना नुकसान किए नहीं हटाई जा सकतीं और दोबारा इस्तेमाल भी नहीं की जा सकतीं।

नंबर प्लेट की बुकिंग के लिए वाहन मालिक स्वयं परिवहन वेबसाइट, सुविधा केंद्र या चॉइस सेंटर के जरिए आवेदन कर सकते हैं। HSRP नहीं लगवाने वाले वाहनों पर भविष्य में जुर्माना और कार्रवाई की जाएगी।

कोरिया जिले में कुल 1.27 लाख वाहन पंजीकृत हैं, जिनमें से अधिकतर दोपहिया वाहन हैं। इस कार्य के लिए मेसर्स रोसमर्टा सेटी सिस्टम लिमिटेड को जिम्मेदारी दी गई है। यह कंपनी दोपहिया, तिपहिया, चारपहिया और भारी वाहनों पर HSRP लगाएगी।

वाहन श्रेणियों के अनुसार शुल्क इस प्रकार है:

दोपहिया वाहन: ₹365.80

तीनपहिया वाहन: ₹427.16

हल्के मोटर वाहन: ₹656.80

भारी वाहन: ₹705.64

(जीएसटी अतिरिक्त देना होगा)

पंजीकृत वाहनों की संख्या:

दोपहिया वाहन: 1,01,249

मोटर कार: 7,298

ट्रैक्टर: 3,810

कंस्ट्रक्शन वाहन: 30

ओमनी बस: 1,050

एक्सकेवेटर: 209

कृषि ट्रेलर: 136

तिपहिया यात्री वाहन: 105

गुड्स कैरियर: 1,120

कमर्शियल ट्रैक्टर: 346

मैक्सी कैब: 67

मोटर कैब: 78

बस: 48

एजुकेशनल बस: 44

कमर्शियल ट्रेलर: 55

कुल वाहन: 1,27,000

जिला परिवहन अधिकारी अनिल भगत ने बताया कि सभी वाहन मालिकों से आग्रह है कि वे निर्धारित तिथियों में शिविर में पहुंचकर अपने वाहनों में HSRP लगवाएं।