पुलगांव थाना क्षेत्र में सक्रिय गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुल 2 किलो 110 ग्राम गांजा और 44 हजार रुपये नकद जब्त किए हैं, जो नशीले पदार्थों की बिक्री से जुटाई गई राशि बताई जा रही है। इस मामले में आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ब) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तवर ने जानकारी दी कि एसएसपी विजय अग्रवाल के “जीरो टॉलरेंस” अभियान के तहत नशा कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत एसीसीयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। बिना किसी को सूचना दिए टीम ने पुलगांव क्षेत्र में दबिश दी और रुआबांधा निवासी सागर कंडरा उर्फ मंग्गा को गिरफ्तार किया। उसके पास से 1 किलो 60 ग्राम गांजा और 55 हजार रुपए नकद बरामद हुए।

इसके अलावा हॉस्पिटल सेक्टर निवासी लिंगराज महानंद से 530 ग्राम गांजा और 3 हजार रुपये, जबकि तितुरडीह निवासी अंकुश नायक से 520 ग्राम गांजा, 3 हजार 500 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया।

पुलिस की इस कार्रवाई में कुल 2 किलो 110 ग्राम गांजा और करीब 61 हजार 500 रुपये की नकदी जब्त की गई है। नशे के इस गोरखधंधे में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।