बिलासपुर (छत्तीसगढ़):
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक युवक ने अपनी लापता पत्नी को खोजने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। पत्नी के लौटने की उम्मीद में बनाए गए भावुक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। गौतम मन्नेवार नाम के इस युवक की इंस्टाग्राम रील्स को 10 लाख से अधिक बार देखा गया है।
गौतम ने वीडियो में पत्नी कुसुम से अपील की है कि वह घर लौट आए या फिर तलाक दे दे ताकि वह अपने दो छोटे बच्चों की परवरिश अच्छे से कर सके। इस वायरल वीडियो ने उसे इंस्टा पर फेमस बना दिया है और उसके हजारों फॉलोअर्स हो गए हैं।
तीन महीने से लापता है पत्नी, पुलिस नहीं कर रही मदद
गौतम मन्नेवार बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़पार का रहने वाला है और किराना दुकान चलाता है। उसकी पत्नी जनवरी 2025 से लापता है। पहले भी वह एक बार घर छोड़कर जा चुकी है, लेकिन तब उसे पुलिस की मदद से वापस लाया गया था।
इस बार जब वह दोबारा घर से चली गई, तो गौतम ने सीपत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, मगर पुलिस अब उसे गंभीरता से नहीं ले रही। पुलिस का कहना है कि यह आपसी मामला है, और पहले भी वह खुद ही लौट आई थी।
इंस्टा वीडियो में की अपील: “बच्चों के लिए लौट आओ”
गौतम ने अपनी भावनाएं वीडियो में कुछ इस तरह ज़ाहिर कीं:
“कहां हो कुसुम? छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर तुम कहां चली गई हो? मैं अपना लूंगा, तुम घर आ जाओ वापस…”
इस वीडियो के जरिए उसने न केवल पत्नी से अपील की है, बल्कि प्रशासन से भी मदद मांगी है। उसका कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान हो चुका है और अब बच्चों के साथ अकेले जीवन संभालना मुश्किल हो रहा है।
सोशल मीडिया में बना मज़ाक, लेकिन उम्मीद अभी बाकी
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद गौतम को हजारों फोन कॉल्स आने लगे, जिनमें से कई लोग उसका मज़ाक उड़ा रहे हैं। इस वजह से उसने फोन साइलेंट मोड पर कर दिया है और कॉल रिसीव करना बंद कर दिया है।
“अगर नहीं लौटना है तो तलाक दे दो” – गौतम की गुहार
गौतम का कहना है कि अगर उसकी पत्नी अब साथ नहीं रहना चाहती, तो तलाक दे दे, ताकि वह अपने और बच्चों के भविष्य के लिए दूसरी शादी कर सके। उसने कहा,
“अब मैं मानसिक रूप से टूट चुका हूं। दो बच्चों की परवरिश अकेले करना आसान नहीं है। कुसुम अगर नहीं लौटना चाहती तो एक साफ़ जवाब दे दे, ताकि मैं अपनी ज़िंदगी दोबारा शुरू कर सकूं।”
इस मामले में फिलहाल पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर लाखों लोग इस वीडियो के जरिए भावनात्मक रूप से जुड़ चुके हैं और कुसुम के लौट आने की उम्मीद कर रहे हैं।