बीरगांव, रायपुर: बीरगांव मेन रोड स्थित बिजली ऑफिस के सामने एवं नाले के पास वर्षों से कपड़ा व मछली का फुटकर व्यापार करने वाले स्थानीय व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। व्यापारियों का आरोप है कि निगम प्रशासन व महापौर द्वारा उन्हें हटाकर उनकी रोजी-रोटी पर हमला किया जा रहा है।

स्थानीय पार्षद बेदराम साहू के नेतृत्व में व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट किया कि पिछले 8 वर्षों से वे फुटकर दुकानें लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। लेकिन बीते दो महीनों से नगर निगम प्रशासन व्यवस्था बनाने के नाम पर दुकानें हटवा रहा है और अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

व्यापारियों ने बताया कि महापौर गरीब एवं मेहनतकश लोगों को परेशान कर रही हैं और स्वार्थ सिद्धि के लिए उनकी दुकानों को हटवाकर उन्हें बेरोजगार बना रही हैं। उनका कहना है कि जब निगम क्षेत्र के अन्य हिस्सों में दुकानें लगने दी जा रही हैं, तो उनके साथ यह भेदभाव क्यों?

इस मुद्दे को लेकर व्यापारियों ने पांच दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो 6 मई 2025 को वे अपने परिवारों व नगरवासियों के साथ महापौर कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन करेंगे।

इस आंदोलन में पार्षद बेदराम साहू के साथ छाया पार्षद डोमेश देवांगन, आनंद शर्मा, विक्की साहू, दानेश्वर वर्मा, अरविंद पाल, तकी, शुभम वर्मा और शुभम सिंह सहित कई स्थानीय नेता व व्यापारी शामिल होंगे।