रायपुर: रायपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। जेल के भीतर मर्डर, चाकूबाजी, रंगदारी और गैंगवार जैसी घटनाओं के बाद अब खुदकुशी के मामले भी सामने आने लगे हैं। ताजा मामला बैरक नंबर 21 का है, जहां बंदी ओम प्रकाश निषाद संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला।

जेल प्रबंधन ने इसे खुदकुशी का मामला बताते हुए गंज थाने में सूचना दी है। पुलिस के अनुसार, ओम प्रकाश निषाद के गले में नायलॉन की रस्सी का फंदा पाया गया। वहीं सूत्रों की मानें तो जेल के भीतर वसूली का बड़ा खेल भी चल रहा है। आरोप है कि जो बंदी जेल अधिकारियों को पैसा देता है, उसे विशेष सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराई जाती है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एक विदेशी नागरिक ने भी जेल में आत्महत्या कर ली थी, जिसका मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं जेल प्रशासन ने भी आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं।