रायपुर।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने लोकेश कावड़िया को नए दायित्व के लिए बधाई दी और शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने इस समारोह में एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम का नाम बदलकर छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम करने की बात कही। इस बदलाव का उद्देश्य दिव्यांग जनों के समग्र विकास को और अधिक प्राथमिकता देना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है और दिव्यांगों के व्यवसाय और स्टार्टअप के लिए ऋण प्रदान करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह पहल दिव्यांग बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।
समारोह में 15 दिव्यांग हितग्राहियों को ऋण, 11 दिव्यांग हितग्राहियों को ऋण अदायगी पर ब्याज सब्सिडी और श्रवण बाधित दिव्यांगों को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दिव्यांग जनों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए सभी से मिलकर काम करने की अपील की। उन्होंने याद किया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान दंतेवाड़ा जिले में आए थे, तो उन्होंने दिव्यांग जनों के प्रति अपना विशेष लगाव व्यक्त किया था।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा कि हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प के साथ दिव्यांगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने और उनके कौशल विकास पर जोर दे रही है।
पदभार ग्रहण समारोह में शासकीय दिव्यांग स्कूल माना के छात्रों द्वारा प्रस्तुत गीत और राजनांदगांव के दिव्यांग स्कूल के श्रवण बाधित छात्रों द्वारा देशभक्ति नृत्य ने समारोह को विशेष बना दिया।