छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के बैकुंठधाम इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे में धुत युवक ने समोसे का पैसा मांगने पर ठेले वाले के ऊपर खौलता हुआ तेल डाल दिया। जानकारी के मुताबिक, 20 वर्षीय प्रकाश प्रजापति अपने बड़े भाई दीपक प्रजापति के साथ मंदिर के पास समोसे का ठेला लगाता है। 22 अप्रैल को आरोपी इमरान खान उर्फ बल्ले समोसा लेने पहुंचा। नशे की हालत में होने के कारण उसने समोसे की मांग पर प्रकाश से झगड़ा शुरू कर दिया।

प्रकाश ने इमरान से थोड़ा इंतजार करने को कहा, लेकिन वह गाली-गलौज करने लगा। डर के मारे प्रकाश ने उसे एक ग्राहक का समोसा दे दिया। जब प्रकाश ने समोसे के 20 रुपए मांगे, तो इमरान और ज्यादा आक्रोशित हो गया और धमकी देने लगा। प्रकाश ने शांतिपूर्वक कहा कि अगर पैसे नहीं देने हैं तो मत दो, लेकिन गाली मत दो। इस पर इमरान ने ठेले पर रखी खौलते तेल की कढ़ाही उठाकर प्रकाश पर उड़ेल दी।

तेल के छींटे से प्रकाश का चेहरा और हाथ गंभीर रूप से झुलस गया। उसे बचाने आए भाई दीपक के दोनों हाथ भी झुलस गए। दोनों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में सेक्टर 9 अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

छावनी थाना पुलिस ने आरोपी इमरान खान के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।