City news – NW
रायपुर – बीरगांव में कोरोना के मरीज मिलने के बाद , वह भी प्रदेश में कोरोना से पहली मौत बीरगांव के नाम होने पर कोरोना के रोकथाम के लिए बीरगांव नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों को चाक चौबंद नाकाबंदी कर दी गई है,जिससे लोगों का आना जाना पूर्ण रूप से बंद है, !
एैसे में नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी निगम आयुक्त का गैरजिम्मेदाराना व्यवहार एवम् अव्यवस्था के कारण आमजनों की परेशानी दोगुनी हो गई है !!
हालांकि गरीब और मुसीबत से घिरे लोगो की सहायता करना, पेयजल की समस्या दूर करना, कोई भूखा ना रहे इसकी ज़िम्मेदारी भी कलेक्टर ने बीरगांव निगम कमिश्नर को दिया है, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी निर्देश दिया है कि क्वारेंटाइन सेंटर सहित कोरोना संक्रमित क्षेत्र में आमजनों, गरीबों, मजदूर भाइयों को कोई भी परेशानी ना होने पायें इसके लिए स्पेशल आदेश जारी किया गया है, लेकिन बीरगांव निगम के आयुक्त को कलेक्टर और मुख्यमंत्री के आदेश की जरा भी परवाह नही है !!
https://www.youtube.com/watch?v=qcJlOJi0kqM
ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए –
हमारे FACEBOOK पेज को LIKE करें