सिटी न्यूज रायपुर CN
छत्तीसगढ़ में कोरोना का महाकहर – अब मौत का सिलसिला नही थम रहा है, एम्स रायपुर ने ट्वीटर के माध्यम से जानकारी दी है कि आज 11.30 बजे एक 34 वर्षीय युवा कोरोना मरीज की मृत्यु हो गई है जिन्हें 5 मई को बिलासपुर से रायपुर के एम्स में भर्ती किया गया था वह कोरोना के साथ एच आई वी के भी पेसेंट थे !!
इन्हें मिलाकर अब छत्तीसगढ़ में कुल 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है !!
अभी अभी चार मरीज कोरोना वायरस संक्रमित मिले एम्स ने की पुष्टि !-