कोलकाता, 16 अप्रैल 2025 — पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा को पूर्व नियोजित करार दिया है। उन्होंने कहा कि यदि इस हिंसा में बांग्लादेश के तत्व शामिल हैं, तो केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को कोलकाता में इमामों और मुअज्जिनों के साथ बैठक के दौरान बोल रही थीं। इस बैठक में उन्होंने मुसलमानों से भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के जाल में न फंसने और सड़कों पर हिंसा में शामिल न होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “बीजेपी बंगाल में ध्रुवीकरण करना चाहती है ताकि हमारी सरकार चली जाए और उनकी सरकार आए।”
ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने कहा, “अगर बंगाल में शांति होगी तो सब अच्छा रहेगा। बीजेपी बंगाल में ध्रुवीकरण करना चाहती है ताकि हमारी सरकार चली जाए और उनकी सरकार आए, जब वे आएंगे तो आपका खाना भी बंद कर देंगे।”
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके बाहर से लोगों को लाकर बंगाल में दंगे कराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “क्या आपकी योजना केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके बाहर से लोगों को लाकर बंगाल में दंगे कराने की है? बीएसएफ ने ऐसे संकट को क्यों नहीं टाला?”
ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, “मैं INDIA ब्लॉक से अपील करना चाहती हूं कि आइए वक्फ कानून के खिलाफ मिलकर लड़ें। इसका असर हर किसी पर पड़ेगा।” उन्होंने कहा कि इसके बाद वे समान नागरिक संहिता लागू करने की कोशिश करेंगे, क्या आपको लगता है कि हर कोई इसे स्वीकार करेगा?
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर नजर रखें, क्योंकि वह अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं।