जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। 9 अप्रैल से चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर सैफुल्लाह समेत तीन पाकिस्तानी आतंकियों—फरमान और बाशा—को मार गिराया है। इन तीनों पर ₹5 लाख का इनाम घोषित था।
यह मुठभेड़ किश्तवाड़ के छात्रू क्षेत्र के नैदगाम जंगलों में हुई, जहां सेना की 2, 5 और 9 पैरा यूनिट्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया। मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं
इसके अलावा, उधमपुर और किश्तवाड़ जिलों में भी आतंकवादियों के खिलाफ एक और बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के रास्ते अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ कर भारत में दाखिल हुए थे।
इस बीच, नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी हालात तनावपूर्ण हैं। पाकिस्तानी सेना ने अखनूर के केरी बट्टल सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसमें भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) कुलदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी पोस्ट्स पर फायरिंग की।
सुरक्षाबलों का यह अभियान अभी भी जारी है, और अन्य आतंकियों की तलाश में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान जुटे हुए हैं।