गरीब बेटियों के लिए मसीहा बनी पद्मा चंद्राकर, अब तक 90 कन्याओं का करवा चुकी हैं विवाह
रायपुर (बिरगांव), 20 अप्रैल: समाजसेवा की मिसाल बन चुकीं भाजपा कार्यकर्ता पद्मा चंद्राकर ने पिछले 10 वर्षों से गरीब बेटियों के विवाह हेतु ‘कन्यादान’ कार्यक्रम का आयोजन करते हुए अनूठी पहल की है। इस वर्ष भी 20 अप्रैल को बिरगांव के सांस्कृतिक भवन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 9 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधे।
इस शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साई विशेष रूप से उपस्थित रहीं और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में समाजसेवक बसंत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
पद्मा चंद्राकर अब तक कुल 90 बेटियों का विवाह सम्पन्न करवा चुकी हैं। उनका यह प्रयास न केवल समाज के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि बेटियों के प्रति सशक्त और सम्मानजनक सोच का प्रतीक भी बन चुका है।
स्थानीय लोगों और अतिथियों ने इस पुनीत कार्य की सराहना की और पद्मा चंद्राकर के जज़्बे को सलाम किया।