प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं और स्टार्टअप में रुचि रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। नगर निगम रायपुर ने दो और हाईटेक लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया है। नालंदा परिसर और मोतीबाग रीडिंग जोन की तर्ज पर यह नई लाइब्रेरी दलदल सिवनी और नालंदा परिसर के पीछे स्थापित की जाएगी। दोनों स्थानों पर 500-500 सीटों की सुविधा होगी।

युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा और स्टार्टअप में मिलेगा सहारा

नगर निगम का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक युवाओं को पढ़ाई और रोजगार के अवसर दिए जाएं। इसी को ध्यान में रखते हुए रायपुर के जयस्तंभ चौक मल्टीलेवल पार्किंग बिल्डिंग, कलेक्ट्रेट पार्किंग बिल्डिंग और नए बस टर्मिनल में चल रहे को-वर्किंग सेंटरों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। इन केंद्रों के जरिए युवाओं को स्टार्टअप का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें

नए बस स्टैंड सेंटर में बनेंगे मीटिंग हॉल

स्टार्टअप और कॉर्पोरेट संवाद को बढ़ावा देने के लिए नए बस स्टैंड सेंटर में एक मीटिंग हॉल भी प्रस्तावित है। इसमें कंपनियों के प्रतिनिधि और युवा एक साथ बैठकर चर्चा कर सकेंगे और उन्हें विभिन्न सेक्टरों में ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

आउटर एरिया के युवाओं को भी मिलेगा लाभ

अब तक लाइब्रेरी की सुविधाएं मुख्य रूप से जीई रोड और मोतीबाग तक सीमित थीं, जिससे आउटर इलाकों के छात्रों को परेशानी होती थी। लेकिन अब दलदल सिवनी क्षेत्र में बनने वाली नगर निगम की पहली हाईटेक लाइब्रेरी इस कमी को दूर करेगी

महापौर मीनल चौबे की पहल

इस योजना को नगर निगम के बजट में शामिल किया गया है। महापौर मीनल चौबे ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है, और नालंदा परिसर की वर्तमान क्षमता अब पर्याप्त नहीं रह गई है। इसलिए उसी क्षेत्र में एक और आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा।