रायपुर: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संगठन सचिव और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में बढ़ती बेरोजगारी और सरकारी विभागों में खाली पदों को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, उन्होंने सरकार को “विफल शासन” करार देते हुए कई गंभीर आरोप लगाए।
डॉ. पाठक ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 16.92 लाख से अधिक लोग बेरोजगार हैं और शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हजारों पद रिक्त हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह योजनाएं तो बना रही है, लेकिन उनका ज़मीनी स्तर पर कोई असर नहीं दिख रहा।
शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
उन्होंने बताया कि राज्य में 63,000 से अधिक शिक्षक पद खाली हैं और 5,500 स्कूल बिना शिक्षकों के चल रहे हैं। रायपुर जैसे शहरी क्षेत्रों में भी शिक्षकों की भारी कमी देखी जा रही है। उन्होंने 11 साल से लंबित शिक्षकों की वरिष्ठता सूची और बीएड सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी पर भी सवाल उठाए।
पाठक ने आरोप लगाया, “कक्षा 8 तक छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर पास किया जाता है, जबकि कक्षा 9 से प्रिंसिपलों पर 90% रिजल्ट लाने का दबाव डाला जाता है। इससे शिक्षा एक मज़ाक बन गई है।”
स्वास्थ्य सेवा और कर्मचारियों की स्थिति
उन्होंने बताया कि राज्य के 10 मेडिकल कॉलेजों में 642 सहायक प्रोफेसर पद रिक्त हैं। साथ ही 6 लाख से अधिक अस्थायी कर्मचारी ईपीएफ जैसे लाभों से वंचित हैं।
पीएससी में भ्रष्टाचार और रोजगार का मुद्दा
डॉ. पाठक ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को पिछले 18 महीनों में सृजित नौकरियों की संख्या, स्थानीय लोगों को आवंटित प्रतिशत, और बाहरी व्यक्तियों को दी गई नौकरियों का खुलासा करना चाहिए।
उन्होंने बस्तर क्षेत्र में कारखानों और कौशल विकास केंद्रों के बावजूद स्थानीय युवाओं को रोजगार न मिलने पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “खनन उद्योग से केवल सरकार और उद्योगपति लाभान्वित हो रहे हैं, जबकि स्थानीय जनता को रोजगार नहीं मिल पा रहा।”
आप की प्रतिबद्धता
डॉ. पाठक ने कहा, “जब तक बेरोजगारी दूर नहीं होती, छत्तीसगढ़ का विकास संभव नहीं। आम आदमी पार्टी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे मूलभूत क्षेत्रों पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और हम हर नागरिक को रोजगार दिलाने का प्रयास करेंगे।”