रायपुर, 19 अप्रैल: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शहर के गुढ़ियारी और खमतराई थाना क्षेत्रों में छह सूने मकानों को निशाना बनाने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान जागेश उर्फ जग्गू चौहान के रूप में हुई है, जो पूर्व में हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुका है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी एक्टिवा स्कूटर से विभिन्न कॉलोनियों में घूम-घूमकर सूने घरों की रेकी करता था और मौका पाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर, 8 गैस सिलेंडर, एक एलईडी टीवी, दो मोबाइल फोन, 1 टीन खाने का तेल और 900 रुपये नगद जब्त किए गए हैं। इसके अलावा चोरी में इस्तेमाल की गई एक्टिवा स्कूटर भी जब्त की गई है। कुल जब्त सामान की कीमत करीब 5.50 लाख रुपये आंकी गई है।

 

जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही थाना गुढ़ियारी में एक और थाना खमतराई में पांच चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उससे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे घर छोड़ने से पहले सुरक्षा के उचित इंतजाम करें और पड़ोसियों को सूचित करें, ताकि इस तरह की वारदातों से बचा जा सके।