छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के कुम्हारी क्षेत्र से लापता 12वीं कक्षा के छात्र प्रेक्षा साहू उर्फ लक्की (17) का शव बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक चेकडेम के पास पेड़ से लटका मिला। छात्र ने आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो के जरिए अपने पिता को संदेश दिया था – “पापा बिलासपुर में आकर खोज लेना।”

तीन दिन से था लापता, इंस्टाग्राम लाइव में किया सुसाइड का खुलासा

कुम्हारी थाना प्रभारी डीएल साहू के अनुसार, 15 अप्रैल की सुबह करीब 7.30 बजे जांजगिरी निवासी राजेन्द्र साहू का बेटा प्रेक्षा कबड्डी खेलने का कहकर बिलासपुर के लिए निकला था। लेकिन तीन दिन बाद तक घर नहीं लौटा। शुक्रवार को प्रेक्षा ने इंस्टाग्राम पर फांसी लगाने का लाइव वीडियो पोस्ट किया, जो वायरल हो गया।

वीडियो में वह पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से फंदा बनाकर गले में डालता और फिर झूलता हुआ नजर आया। उसने वीडियो में लिखा था – “पापा बिलासपुर में आकर खोज लेना।”

शनिवार को शव बरामद, पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपा गया परिवार को

शनिवार सुबह 9.49 बजे सरकंडा थाना पुलिस को सूचना मिली कि चेकडेम के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शाम को शव लेकर भिलाई रवाना हो गए। पुलिस ने बताया कि विस्तृत जानकारी परिजनों से पूछताछ के बाद सामने आएगी।

पुलिस जांच जारी, मानसिक स्थिति और कारणों की तलाश

पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजहों की जांच कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्र ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया। पुलिस इंस्टाग्राम वीडियो, मोबाइल डाटा और परिजनों से पूछताछ के आधार पर आगे की जांच कर रही है।