13 अप्रैल की सुबह 7 से 8 बजे के बीच बिरगांव के मेटल पार्क नाले के पास एक हृदय विदारक घटना सामने आई। यहां छह गोमाताओं के शव मिले, जिनकी हालत बेहद चिंताजनक थी। पास ही में फैला मिला यूरिया युक्त भूसा, जो इन गोमाताओं के लिए जानलेवा साबित हुआ।

जैसे-जैसे दिन चढ़ा, धूप तेज़ होती गई और मृत गोमाताओं की संख्या भी बढ़ती गई। इस दुखद घटना की सूचना तुरंत बजरंग दल (बिरगांव, बनजारी प्रखंड) के सक्रिय कार्यकर्ता विरेंद्र विश्वकर्मा एवं उनके सहयोगियों द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई।
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है,
बजरंग दल के अनुसार, इस हादसे के पीछे एक नाम प्रमुख रूप से सामने आया है – पूजा पशु आहार। कहा जा रहा है कि इन्हीं के द्वारा विषाक्त पदार्थों को उस स्थान पर डंप किया गया, जो इस हृदय विदारक घटना का मुख्य कारण बना।

बजरंग दल ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है और यह संकल्प लिया है कि गोमाताओं की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।