रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी गांजे की बड़ी खेप जब्त की है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पहली कार्रवाई रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने भाठागांव बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति को 15.25 ग्राम विदेशी गांजे के साथ रंगे हाथों पकड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तेलीबांधा निवासी तुषाल मूलचंदानी के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, तुषाल बस स्टैंड के पास स्थित शुलभ शौचालय के पास अवैध रूप से गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि यह गांजा उसके दोस्त पंकज चावला (निवासी रायपुर) ने मुंबई से मंगवाकर उसे दिया था और वह इसे ग्राहक को सौंपने आया था।

वहीं दूसरी ओर, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को गंज थाना क्षेत्र के नहरपारा रोड स्थित आत्मानंद स्कूल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संदीप श्रीवास (निवासी मुंगेली) बताया।

पुलिस द्वारा की गई तलाशी में संदीप के थैले से 5 किलो 950 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग ₹60,000 आंकी गई है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह मादक पदार्थ कहां से आ रहा है और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं।