छत्तीसगढ़ के बीरगांव से देवांगन समाज ने एक सशक्त और सराहनीय पहल की शुरुआत की है।

20 अप्रैल से देवांगन समाज के महिला प्रकोष्ठ द्वारा बेटियों को आत्मरक्षा की निःशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है।इस प्रशिक्षण का नेतृत्व करेंगे अंतरराष्ट्रीय कराटे चैम्पियन और ब्लैकबेल्ट प्राप्त प्रशिक्षक श्री अभिषेक पांडेय।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन के करकमलों से होगा।

समाज में इस पहल को लेकर गौरव और उत्साह का माहौल है, क्योंकि यह पहली बार है जब देवांगन समाज ने बेटियों की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए ऐसा ठोस कदम उठाया है।

डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने कहा:

“बढ़ते अपराधों और बेटियों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को देखते हुए आत्मरक्षा अब एक आवश्यकता बन गई है। इस प्रशिक्षण से हमारी बेटियाँ खुद को सुरक्षित रखने में सक्षम बनेंगी।”

इस अभियान की शुरुआत बीरगांव से की गई है, और जल्द ही इसे पूरे प्रदेश में विस्तारित करने की योजना है।

इसके साथ ही देवांगन समाज द्वारा एक परामर्श केंद्र (Counseling Centre) की भी शुरुआत की जा रही है, जिसमें वरिष्ठ और अनुभवी अधिवक्ताओं द्वारा परिवारिक विवादों — जैसे पति-पत्नी के मतभेद, वृद्धजन देखभाल आदि — का समाधान कराया जाएगा।

प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती रेणु देवांगन ने जानकारी दी कि ट्रेनिंग के लिए पंजीयन प्रारंभ हो चुका है और समाज की महिलाएं एवं युवतियाँ उत्साहपूर्वक भाग ले रही हैं।

बेटियों को सशक्त बनाएं — आत्मरक्षा की यह पहल सिर्फ एक ट्रेनिंग नहीं, बल्कि भविष्य के लिए एक सुरक्षा कवच है।