रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर के राजीव नगर क्षेत्र में मंगलवार को क्राइम ब्रांच और खम्हारडीह थाना की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने अशोक मंधानी नामक व्यक्ति के आवास पर छापा मारते हुए लगभग 50 से 75 लाख रुपये की कीमत का हुक्का और संबंधित नशीला सामान जब्त किया।
घर के अंदर छिपाकर रखा गया था सामान
छापेमारी के दौरान पुलिस को अशोक मंधानी के घर के विभिन्न कमरों में बने गुप्त रैक में छिपाकर रखे गए हुक्का, फ्लेवर, चारकोल और तंबाकू के सैकड़ों पैकेट मिले। जब्त सामान की मात्रा इतनी अधिक थी कि क्राइम ब्रांच को उसे ले जाने के लिए तीन अलग-अलग वाहनों की व्यवस्था करनी पड़ी।
आरोपित पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
यह पहली बार नहीं है जब अशोक मंधानी पुलिस के शिकंजे में आया है। उससे पहले भी दो बार हुक्का तस्करी के मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें एक बार पूरे ट्रक भरकर हुक्का सामग्री जब्त की गई थी।
इसके बावजूद, आरोपी ने फिर से अवैध कारोबार को शुरू कर दिया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह नियमों और कानून की अवहेलना करने में जरा भी नहीं झिझकता।
प्रदेश में हुक्का पर पूर्ण प्रतिबंध
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने हुक्का के निर्माण, बिक्री, सेवन और भंडारण पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद प्रदेश में अवैध हुक्का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है, जो युवाओं के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है।

प्रदेशभर में फैला था हुक्का नेटवर्क
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी अशोक मंधानी पूरे राज्य में हुक्का की सप्लाई करता था। उसका नेटवर्क न केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित, बल्कि ग्रामीण इलाकों तक फैला हुआ था। वह हुक्का पाइप, फ्लेवर, चारकोल और तंबाकू की आपूर्ति बड़े पैमाने पर करता था।
ऑनलाइन होम डिलीवरी भी करता था
आश्चर्य की बात यह है कि आरोपी हुक्का की होम डिलीवरी भी करता था। इसके लिए वह ऑनलाइन प्लेटफार्मों और सोशल मीडिया का सहारा लेता था। इससे पहले की जांचों में खुलासा हुआ था कि आरोपी के पास ग्राहकों की सूची थी, जिससे संपर्क कर वह सीधे उनके घरों तक हुक्का उत्पाद पहुंचाता था।
📌 पुलिस अब आरोपी के पूरे नेटवर्क की छानबीन में जुट गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल है।