छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर केंद्र सरकार की सख्त कार्रवाई
रायपुर — वक्फ संशोधन अधिनियम के लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। दिल्ली से 10 सदस्यीय केंद्रीय टीम रायपुर पहुंची है, जो राज्य में वक्फ संपत्तियों की जांच और निरीक्षण कर रही है। इस टीम में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज भी शामिल हैं।
शुक्रवार को टीम ने रायपुर के टिकरापारा स्थित फतेह शाह मार्केट सहित अन्य वक्फ संपत्तियों का निरीक्षण किया। डॉ. सलीम राज ने बताया कि छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड के पास लगभग 5,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें से 85% से अधिक पर अवैध कब्जा है। उन्होंने आरोप लगाया कि समाज के कुछ वरिष्ठ लोग और तथाकथित ठेकेदार इन संपत्तियों पर कब्जा जमाए हुए हैं।
वक्फ बोर्ड ने अवैध कब्जों को हटाने के लिए कलेक्टर और पंजीयन रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर फर्जी रजिस्ट्रियों को शून्य घोषित करने की मांग की है। डॉ. सलीम राज ने कहा कि वक्फ संपत्तियों को भूमाफियाओं से मुक्त कराकर मुस्लिम समाज के कल्याण के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
विधायक अनुज शर्मा ने वक्फ संशोधन अधिनियम को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि इससे वक्फ संपत्तियों पर पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि अब वक्फ ट्रिब्यूनल के निर्णयों को न्यायालय में चुनौती दी जा सकेगी, जो पहले संभव नहीं था।
केंद्र सरकार की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में वक्फ संपत्तियों पर पारदर्शिता लाने और अवैध कब्जों को हटाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।