रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। इस बार परीक्षा परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे।

10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ जारी होंगे

माशिमं के उप सचिव जेके अग्रवाल ने जानकारी दी है कि इस वर्ष दोनों कक्षाओं के रिजल्ट एक साथ जारी करने की योजना है। मार्च में आयोजित इन परीक्षाओं में लगभग 5.70 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। मूल्यांकन कार्य अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हुआ और अब अंकों को कंप्यूटर में फीड कर परिणाम तैयार किए जा रहे हैं।

रिजल्ट कहां देखें?

रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट https://cgbse.nic.in पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य पूरा

इस वर्ष उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए प्रदेशभर में कुल 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। इसमें करीब 20,000 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। मूल्यांकन कार्य पूर्ण होने के बाद सभी उत्तरपुस्तिकाएं माशिमं कार्यालय भेज दी गई हैं।

इन छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक

बोर्ड परीक्षा में जिन छात्रों ने खेल, एनसीसी, स्काउट गाइड, एनएसएस और साक्षरता जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उन्हें बोनस अंक प्रदान किए जाएंगे।

राज्य स्तर पर पदक जीतने वाले छात्रों को 10 अंक

राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वालों को 15 अंक

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विजेता छात्रों को 20 अंक बोनस  के रूप में दिए जाएंगे।