रायपुर, 19 अप्रैल: छत्तीसगढ़ में जारी हाई-प्रोफाइल घोटालों की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार सुबह राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा के आवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई महादेव ऑनलाइन सट्टा रैकेट, शराब घोटाला और कोयला घोटाले जैसे मामलों की गहराई से जांच के तहत की गई है।
CBI की यह विशेष टीम दिल्ली से रायपुर पहुंची थी और सुबह-सवेरे टुटेजा के घर पर दबिश दी। छापे के दौरान टुटेजा की पत्नी, बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच की है, जो उनके कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितताओं और सत्ता के दुरुपयोग से संबंधित हो सकते हैं।
अनिल टुटेजा, जो शराब घोटाले के मामले में पिछले एक साल से अधिक समय से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत पाने में सफल रहे थे। हालांकि, आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा एक अन्य मामले में जारी गिरफ्तारी वारंट के चलते वे फिलहाल भी हिरासत में हैं।
यह छापेमारी छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार, आर्थिक अपराध और अवैध सिंडिकेट पर चल रही बड़ी कार्रवाई का हिस्सा है, जिसमें कई वरिष्ठ नौकरशाहों और कारोबारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। CBI की कार्रवाई को राज्य में प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में एक बड़ी हलचल के रूप में देखा जा रहा है।
जांच एजेंसियों का मानना है कि इन मामलों के पीछे एक संगठित नेटवर्क काम कर रहा था, जिसमें सत्ता का दुरुपयोग कर भारी मात्रा में अवैध लेन-देन किए गए। CBI की अगली कार्रवाई को लेकर सभी की निगाहें अब इस केस पर टिकी हैं।