भंवरमरा ऑक्सीजोन के पास हुआ दर्दनाक हादसा, बड़ा भाई भी रहा मौजूद

राजनांदगांव। सुरगी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भंवरमरा स्थित ऑक्सीजोन के पास शिवनाथ नदी में रविवार को नहाने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। दीनदयाल कॉलोनी लखोली निवासी 12 वर्षीय नवनीत मंडावी की नदी में डूबने से मौत हो गई। नवनीत अपने बड़े भाई दीपक मंडावी और अन्य छह दोस्तों के साथ नहाने गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे गर्मी के कारण नदी में नहाने पहुंचे थे। नहाते समय नवनीत अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। घटनास्थल पर उसका बड़ा भाई भी मौजूद था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वह अपने छोटे भाई को बचा नहीं पाया।

स्थानीय लोगों और दोस्तों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सुरगी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम की मदद से बालक के शव को पानी से बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

नोट: गर्मी के मौसम में नदियों और जलाशयों में नहाने जाने से पहले सतर्कता बरतें। बच्चों को अकेले न भेजें और गहरे पानी सेदूर रखें।