मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी — जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया। कोहका थाना क्षेत्र के बेलगांव के पास सोमवार को एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युवक अपने ससुराल में शादी का कार्ड बांटकर लौट रहा था।

मृतक की पहचान 30 वर्षीय परमेश्वर टेकाम के रूप में हुई है, जो बोरिया मोकासा, थाना खड़गांव का निवासी था। पुलिस के अनुसार, परमेश्वर सोमवार को बाइक से बेलगांव स्थित अपने ससुराल पहुंचा था, जहां वह किसी रिश्तेदार की शादी का निमंत्रण देने आया था।

शादी का कार्ड बांटने के बाद परमेश्वर अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान बेलगांव में एक मोड़ पर उसकी बाइक तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई और वह बाइक समेत नीचे गिर पड़ा। दुर्घटना में उसे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर कोहका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। गांव में शोक की लहर है।