छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने बेटे और मां के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने मध्यप्रदेश के कटनी जिले से दो लोगों को बुलवाया था। दोनों आरोपियों ने शराब पिलाने के बहाने पति को सुनसान जगह ले जाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।
शराब की लत बनी हत्या की वजह
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति शराब का आदी था, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। पति की आदतों से बेटा भी परेशान था, इसी कारण मां, बेटा और नानी तीनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 103 और 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है।
लाश मिलने के बाद जांच शुरू
1 मई को सांकरा के लक्ष्मण उर्फ राजू भट्ट का खून से सना शव बेमता क्षेत्र में मिला था। मामले की जांच के लिए पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जब सीसीटीवी फुटेज और परिवार से पूछताछ की गई, तो पत्नी और बेटे के बयानों में विरोधाभास मिला। संदेह बढ़ने पर जब दोबारा पूछताछ की गई, तो पत्नी रौशनी शर्मा ने पूरी साजिश कबूल कर ली।
कटनी से बुलाए गए थे हमलावर
रौशनी ने बताया कि उसने अपनी मां कुसुम शर्मा और बेटे ऋषि के साथ मिलकर उमाशंकर शर्मा और मुकेश शर्मा को हत्या के लिए बुलाया था। 1 मई को तीनों ने लक्ष्मण को बेमता के गड़रिया नाले के पास बुलाया। वहां पहले सबने शराब पी, फिर उमाशंकर ने लक्ष्मण का गला काट दिया और मुकेश ने उसके सिर पर पत्थर दे मारा।
पुलिस की जॉइंट टीम ने किया पीछा
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षकों के आदेश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के साथ तिल्दा-नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर टीम ने मध्यप्रदेश जाकर दोनों हमलावरों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, पत्थर और बाइक भी जब्त कर ली गई है।