रायपुर, बिरगांव (उरला): उरला बाजार में एक बार फिर से चोर-बदमाशों की दहशत का माहौल बना हुआ है। प‍िछले रविवार को एक सब्जी व्यापारी से कुछ बदमाशों ने जबरन पैसे मांगने की कोशिश की, और विरोध करने पर व्यापारी को बुरी तरह पीट दिया। मारपीट इतनी गंभीर थी कि व्यापारी को गंभीर अवस्था में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां वह आईसीयू में भर्ती है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 10–12 लोगों की एक गिरोह बाजार में लगातार सक्रिय है जो फोन चोरी, जेबकटी और व्यापारियों से जबरन वसूली जैसे कृत्य कर रहे हैं। यह घटना नई नहीं है — बीते 4–5 वर्षों से उरला बाजार में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस में शिकायत की, लेकिन कुछ समय के लिए ही स्थिति में सुधार आता है। प्रशासन की लापरवाही के चलते हालात फिर पुराने जैसे हो जाते हैं।

इस मामले में अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि एक अभी भी फरार है। पुलिस द्वारा उसकी तलाश जारी है।

उरला थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बयान दिया है कि अब हर बाजार के दौरान उरला पुलिस की टीम बाजार में तैनात रहेगी, जिससे व्यापारियों और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।