पुरानी भिलाई, 1 मई — छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल (CSEB) के ट्रांसफार्मर गोडाउन में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर 15 से 20 पुराने ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। दमकल विभाग की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना उस समय हुई जब शाम के समय मौसम में अचानक बदलाव आया। तेज आंधी और बारिश के बीच हाई टेंशन तार टूटकर नीचे गिर गया और ट्रांसफार्मर से निकले तेल के संपर्क में आ गया। इससे आग लग गई, जिसने तुरंत ही विकराल रूप ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं। गोडाउन में उस समय करीब तीन हजार से अधिक पुराने ट्रांसफार्मर रखे हुए थे, जिनमें से 15 से 20 ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गए।
अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि समय पर बारिश शुरू होने के कारण आग को फैलने से रोका जा सका। यदि मौसम का सहयोग नहीं मिलता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन द्वारा घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।