भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बड़ा कदम उठाया है। उरी जिले के सभी सीमावर्ती गांवों को खाली करा लिया गया है और वहां रहने वाले लोगों को बसों के जरिए श्रीनगर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

यह कदम भारत द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद उठाया गया है। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से सीमा पर हमले और गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ गई हैं।

ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश नाकाम

8 और 9 मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान ने भारत की ओर कई ड्रोन और मिसाइल दागे, जिन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही नष्ट कर दिया। इसके अलावा, उरी सेक्टर के लगमा गांव को भी निशाना बनाया गया, जहां एक बम एक दुकान के पास गिरा और उसमें आग लगने से पूरी दुकान खाक हो गई।

जानमाल का नुकसान और महिला की मौत

लगातार हो रही गोलीबारी में जानमाल को भारी नुकसान हुआ है। हाल ही में बारामुला जिले के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई भारी मोर्टार गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हुआ।

बीएसएफ ने सात आतंकवादियों को किया ढेर

सांबा जिले में बीएसएफ ने एक और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सात heavily armed आतंकवादियों को मार गिराया। यह घुसपैठ पाकिस्तानी रेंजर्स के सहयोग से की जा रही थी। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।